Noel Tata Education: रतन टाटा के निधन के बाद आज नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का नया चेयरमैन बनाया गया है. रतन टाटा के निधन के बाद से ही नोएल टाटा के टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. आइए जानते हैं उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई-लिखाई की है.


नोएल टाटा की पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से ग्रेजुएशन पूरी की है. साथ ही उन्होंने फ्रांस के INSEAD बिजनेस स्कूल से इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम भी किया है.



 

यहां के रहे निदेशक

नोएल टाटा का जन्म साल 1957 में हुआ था. उन्होंने टाटा ग्रुप की टाटा इंटरनेशनल से अपने करियर की शुरुआत की. जून 1999 में उन्होंने खुदरा विभाग ट्रेंट के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला. वर्ष 2003 में उन्हें टाइटन इंडस्ट्रीज और वोल्टास के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.


2011 में आई थी ये खबर


बताते चलें कि साल 2010-2011 में ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि नोएल टाटा को टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाएगा. उस दौरान ये भी अटकलें लगाई गईं कि उन्हें रतन टाटा के उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है. लेकिन साल 2011 में उनके जीजा साइरस मिस्त्री को रतन टाटा का उत्तराधिकारी घोषित किया गया। मगर साल 2016 में मिस्त्री को टाटा संस के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया. जिसके बाद एक बार फिर रतन टाटा ने चार महीने के लिए समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला.



 

कितनी उम्र में हुआ रतन टाटा का निधन?

बताते चलें कि बुधवार की देर रात मुंबई के एक अस्पताल में रतन टाटा का निधन हो गया था. उनके निधन पर देश-विदेश से शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई. टाटा का निधन 86 साल की उम्र में हुआ. रतन टाटा को देश भर के लोग आदर्श के रूप में मानते हैं. उनके निधन पर कई राज्यों में एक दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया गया.


यह भी पढ़ें- कौन है आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिनकी उनके ही जिले के पुलिसकर्मी कर रहे थे जासूसी, UPSC में मिली थी ये रैंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI