500 में 498 मार्क्स हासिल कर CBSE की टॉपर बनीं नोएडा की रक्षा गोपाल
![500 में 498 मार्क्स हासिल कर CBSE की टॉपर बनीं नोएडा की रक्षा गोपाल Noida Girl Raksha Gopal With 99 6 Marks Is Cbse Class 12 Topper 500 में 498 मार्क्स हासिल कर CBSE की टॉपर बनीं नोएडा की रक्षा गोपाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/28114606/cbse-topper-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![18763145_1393841334040369_1695214067_n](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/28114408/18763145_1393841334040369_1695214067_n.jpg)
सीबीएसई में तीसरा स्थान दो स्टूडेंट्स ने हासिल किया है. चंडीगढ़ के भवन विद्यालय से मन्नत लूथरा और इसी स्कूल से आदित्य नैना ने तीसरा स्थान हासिल किया. इन दोनों ही स्टूडेंट्स का स्कोर 99.2 रहा है.
रक्षा गोपाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ सोच कर एग्जाम नहीं दिए थे कि वे टॉप करेंगी. अपने करियर को लेकर रक्षा ने बताया कि अब वे पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन करना चाहती हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी टॉपर्स को बधाई दी है.
पिछले साल से कम रहा सीबीएसई का रिजल्ट इस बार सीबीएसई का 12वीं क्लास का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा है. इस साल सीबीएसई से एग्जाम देने वाले 82 % स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल सीबीएसई से एग्जाम देने वाले 83% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
95 से 100% के बीच स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में हुआ इजाफा 95 से 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या इस बार बढ़ी है. पिछले साल 95 से 100 प्रतिशत के बीच स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 9351 थी जो इस साल बढ़कर 10050 हो गई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)