Schools Closed Today: स्कूलों में छुट्टी होने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. कभी प्लान तो कभी अनप्लान लेकिन इस महीने स्टूडेंट्स को बहुत से ब्रेक मिले हैं. इसी क्रम में आज यानी 12 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को नोएडा के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. ये आदेश सभी तरह के स्कूल यानी सरकारी, गैर-सरकारी या प्राइवेट पर समान रूप से लागू होता है. गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों की तरफ से ये ऑर्डर पास हुआ है.


क्या है स्कूल बंद करने की वजह


पिछले दिनों कई बार स्कूल बंद हुए लेकिन हर बार वजह बारिश थी. आज स्कूल बंद होने का कारण बारिश नहीं है. आज नोएडा के स्कूल गुरु द्रोणाचार्य मेला की वजह से बंद किए गए हैं. ये आदेश न केवल स्कूलों के लिए पारित हुआ है बल्कि कॉलेज भी आज बंद रखे जाएंगे. इस ऑर्डर को सभी को समान रूप से मानना है. ये आदेश डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स (DIOS) धर्मीर सिंह ने पारित किया है.


क्या है गुरु द्रोणाचार्य मेला


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में डीआईओएस का कहना है कि गुरु द्रोणाचार्य मेला एक वार्षिक आयोजन है और इसका ऐतिहासिक महत्व बहुत ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मौकों पर डीएम अपने यहां छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं. इसी क्रम में नोएडा के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है.


सड़कें हो सकती हैं ब्लॉक


ये मेला काफी बड़े स्तर पर आयोजित होता है. इस वजह से कई जगहों पर सड़कें ब्लॉक हो सकती है. ऐसे में स्टूडेंट्स की सेफ्टी के लिए ये जरूरी है कि उनकी छुट्टी कर दी जाए. इस वजह से स्कूल, कॉलेज और दूसरे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को बंद कर दिया गया है.


स्कूल से कर लें संपर्क


इस संबंध में अगर कोई कंफ्यूज हो तो अपने स्कूल से संपर्क कर लें. हालांकि ये ऑर्डर सभी के लिए है. इस बाबत निर्देश हर जगह दे दिए गए हैं. स्कूलों को भी खबर आगे बढ़ाने के लिए बोल दिया गया है. गुरु द्रोणाचार्य मेला का आयोजन दनकपुर में होगा. 


यह भी पढ़ें: देर रात तक जागकर पढ़ते हैं तो जरूर देखें ये खबर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI