मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शनिवार को नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए एक बहुत जरूरी नोटिस जारी किया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ये जरूरी नोटिस पीजी काउंसलिंग 2024 के कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर है. जानिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी में क्या लिखा है और कट-ऑफ पर्सेंटाइल को लेकर किसे क्या छूट मिली है. 


जानिए नोटिस में क्या है? 


मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के आधिकारिक नोटिस में नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को कम करने के निर्णय की घोषणा की गई है. बता दें कि नोटिस में लिखा है कि ‘उम्मीदवारों की जानकारी के लिए यह बताया जाता है कि एनएमसी के परामर्श से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए पर्सेंटाइल कम कर दिया गया है‘. 


 किन उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा?


बता दें कि नोटिस के अनुसार पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं.


सामान्य श्रेणी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार, 15 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर, काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे.
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार, 10 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर, काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे.


यहां देख सकते हैं ऑफिसियल नोटिस


मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की नोटिस को उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को होमपेज पर पीजी मेडिकल टैब पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद उम्मीदवार नोटिस फॉर रिडक्शन ऑफ परसेंटाइल वाले लिंक पर क्लिक करेंगे. इसके बाद एक अलग विंडो खुलेंगी, जहां पर उम्मीदवार नोटिस को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा एक्स पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के ऑफिसियल पेज पर भी नोटिस देख सकते हैं. 






काउंसलिंग को लेकर बड़ा अपडेट 


बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड-1 और 2 के लिए इस्तीफे की समय सीमा बढ़ा दी है। नए अपडेट के मुताबिक उम्मीदवार 8 जनवरी तक राउंड-1 और 2 के लिए नीट पीजी 2024 इस्तीफे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. वहीं नीट पीजी 2024 इस्तीफा विंडो तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके अलावा नीट पीजी 2024 सीट इस्तीफा लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय है.


ये भी पढ़ें:30 लाख की विदेश में नौकरी छोड़ बने IPS, प्राइमरी स्कूल से शुरू की थी 'संभल SP' ने पढ़ाई; पढ़िए सफरनामा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI