UPSC ESE 2022: इंजीनियरिंग सेवा प्री परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, चेक करें जरूरी डिटेल्स
UPSC ESE 2022 के लिए 22 सितंबर 2021 यानी आज नोटिफिकेशन जारी किया गया है.. जिन उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट ले सकते हैं.
![UPSC ESE 2022: इंजीनियरिंग सेवा प्री परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, चेक करें जरूरी डिटेल्स Notification of UPSC Engineering Services Pre Exam 2022 today, check important details UPSC ESE 2022: इंजीनियरिंग सेवा प्री परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, चेक करें जरूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/534c54799d52304f90b6d377cd869bf7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने बुधवार को UPSC ESE 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन UPSC की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 है और प्रारंभिक परीक्षा 20 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.जो लोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल होंगे.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है, वे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों (महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 200 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या किसी वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके जमा किया जा सकता है.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के परिणाम पर रिक्रूटमेंट इन कैटेगरी के तहत सेवाओं / पदों पर की जाएगी- सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग.
ये भी पढ़ें
BBAU Exam 2021: UG-PG कोर्सेज 2021 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
Covid-19 में अभिभावक खोने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों से CBSE नहीं लेगी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)