कुदनकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट (KKNPP) ने नई नौकरियां के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन टेक्निशियन और साइंटिफिक असिस्टेंट की एप्लिकेशन मंगवाने के लिए जारी किया गया है. योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स 21 मई, 2018 तक ऑफलाइन पर एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोशन ऑफ इंडिया पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज है और एटॉमिक एंर्जी डिपॉर्टमेंट का हिस्सा है. कुदनकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट की यूनिट न्यूक्लियर पावर कॉर्पोशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत ही आता है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: http://www.npcil.nic.in/WriteReadData/userfiles/file/Advt_18apr2018_01_In_English.pdf
आयु सीमा: न्यूनतम- 28 साल
अधिकतम- 24 साल
योग्यता: टेक्निशियन- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 10th क्लास पास. साथ में 2 साल का ITI डिप्लोमा.
साइंटिफिक असिस्टेंट- 60 फीसदी मार्क्स के साथ डिप्लोमा या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में BSC.
वैकेंसी डिटेल और सैलरी
टेक्निशियन- 117, सैलरी- 10,500 हर महीना
साइंटिफिक असिस्टेंट- 62, सैलरी- 16,000
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI