NTA ने NEET 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट एक्टिव की, NEET UG 2021 के एप्लिकेशन फॉर्म जल्द होंगे जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2021 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in को एक्टिव कर दिया है. इंफोर्मेशन ब्रोशर के साथ NEET 2021 एप्लिकेशन फॉर्म जल्द ही जारी होने की उम्मीद है
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2021 ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in एक्टिव कर दी है. सभी मेडिकल उम्मीदवारों के लिए NEET की आधिकारिक वेबसाइट 2021 2 जून को लॉन्च की गई है. NEET 2021 पर किसी भी लेटेस्ट अपडेट की घोषणा अब आधिकारिक NTA वेबसाइट पर की जाएगी.
NEET 2021 एप्लिकेशन फॉर्म जल्द होगा जारी
बता दें कि NEET 2021 एप्लिकेशन फॉर्म के साथ ऑफिशियल ब्रोशर के neet.nta.nic.in 2021 पर जारी होने की उम्मीद है. इससे पहले NTA ने 12 मार्च को नीट 2021 का नोटिफिकेशन nta.ac.in पर जारी किया था. नोटिफिकेशन के मुताबिक अंडर ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल प्रोग्राम्स के लिए नेशनल एंट्रेंस टेस्ट कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET 2021) 1 अगस्त 2021 को 11 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.
उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए NEET 2021 वेबसाइट चेक करते रहे. दरअसल NEET एप्लिकेशन फॉर्म, शेड्यूल, ब्रोशर, एडमिट कार्ड, आंसर-की, रिजल्ट और कट-ऑफ जैसे सभी मेजर अपडेट neet.nta.nic.in पर ही घोषित किए जाएंगे. छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे महत्वपूर्ण नोटिस और प्रेस रिलिज से अपडेट रहें जिन्हें ntaneet.nic.in पर अपडेट किया जाएगा.
NTA ने 2021 सेशन के लिए जारी की है वेबसाइट
NTA ने 2021 सेशन के लिए नई NEET वेबसाइट जारी की है. अब NEET 2021 का रजिस्ट्रेशन जल्द ही nta.neet.nic.in पर शुरू होगा. लगभग 16 लाख उम्मीदवारों के NEET आवेदन पत्र 2021 भरने की उम्मीद है. जो उम्मीदवार NTA NEET वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें लॉगिन डिटेल्स भी दी जाएगी. आवेदन अपने लॉगिन का इस्तेमाल करके nta.neet.nic.in पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति या कोई दूसरा अपडेट चेक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI