आयुष (AYUSH) का अर्थ: आयुर्वेद, योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होमिओपैथी विभाग को ही संक्षिप्त रूप में आयुष कहा जाता है.
एआईएपीजीईटी -2020 का परीक्षा पैटर्न:
आगामी एआईएपीजीईटी -2020 की परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए कुल समय सीमा 90 मिनट या 01 घंटे 30 मिनट की होगी. एआईएपीजीईटी -2020 की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे. प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होगा अर्थात एआईएपीजीईटी -2020 की परीक्षा का पूर्णांक 400 अंक का होगा.
अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 04 अंक प्रदान किया जाएगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर पर 01 अंक काट लिया जाएगा. अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि अगर कुल प्रश्नों की संख्या और इन प्रश्नों को हल करने के लिए प्रदान किए गए समय का तुलनात्मक अध्धयन किया जाय तो इस परीक्षा के लिए सबसे जरूरी कार्य टाइम मैनेजमेंट का है. इसलिए टाइम मैनेजमेंट के लिए अभ्यर्थी सीबीटी आधारित प्रैक्टिस जरूर करें जिससे एग्जामिनेशन सेंटर पर कोई परेशानी न हो.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI