NTA UGC NET, ICAR, DUET Exam Date 2020: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट की हां के बाद करीब 6 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. एनटीए के जारी किए गए इन 6 शेड्यूलों में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा, इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के पीएचडी की प्रवेश परीक्षा, इग्नू ओपेनमैट, आयुष की पीजी प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी), यूजीसी नेट और इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) की परीक्षाएं शामिल हैं. एनटीए के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं 06 सितम्बर 2020 से शुरू होकर 04 अक्टूबर 2020 को ख़त्म होंगी.
एग्जाम से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड- इन परीक्षाओं के शेड्यूल को जारी करते समय ही एनटीए ने यह साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीख के 15 दिन पहले सभी के एडमिट जारी कर दिए जाएंगे. जारी किए गए इन एडमिट कार्डों पर कैंडिडेट से सम्बंधित सभी डिटेल रहेगी. जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय और एग्रीकल्चर के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों (आईसीएआर) में दाखिले हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड अगले एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे.
एनटीए के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं इस प्रकार से आयोजित की जाएंगी-
- दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा- 06 सितम्बर 2020 से 11 सितम्बर 2020 तक.
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा- 04 अक्टूबर 2020 को.
- इग्नू ओपेनमैट की प्रवेश परीक्षा- 15 सितम्बर 2020 को.
- आयुष पीजी (एआईएपीजीईटी) की प्रवेश परीक्षा- 28 सितम्बर 2020 को.
- यूजीसी नेट की परीक्षाएं - 16 से 18 सितम्बर 2020 और 21 से 25 सितम्बर 2020 तक.
- इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के यूजी प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षाएं- 07 और 08 सितम्बर 2020 को आयोजित की जाएगी.
नोट- अभ्यर्थी एनटीए के जारी किए गए शेड्यूल को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI