NEET Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने  इस साल एनईईटी यूजी 2022 की ओएमआर सीट के मूल्यांकन प्रोसेस की गोपनीयता में सुधार करने के लिए, सभी छात्रों की ओएमआर आंसर शीट्स को डमी रोल नंबर दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए ने निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए, पहली बार ऐसा कदम उठाया था. हालांकि एनईईटी-यूजी की ओएमआर आंसर शीट्स का मूल्यांकन सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है, लेकिन कंप्यूटर पर आंसर शीट ले जाते समय मानवीय हस्तक्षेप की जा सकती है. इससे निपटने के लिए एनटीए ने ये अनोखा तरीका निकाला था.


एनटीए के एक अधिकारी ने बताया कि, हमने यह उपाय केवल एनईईटी के लिए ही इस्तेमाल किया है क्योंकि ये परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-एंड-पेपर परीक्षा) में आयोजित की जाती है. इसलिए इस परीक्षा की ओएमआर शीट की मैन्युअल हैंडलिंग की आवश्यकता होती है. जबकि जेईई (मेन), सीयूईटी आदि सभी कंप्यूटर आधारित टेस्ट हैं. 


मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए नकली या डमी रोल नंबर का इस्तेमाल करना परीक्षा संस्था द्वारा संचालित एक आम बात है. इस तरीके से परीक्षा के परिणाम में निष्पक्षता बनी रहती है. क्योंकि कोई भी परीक्षक, परीक्षार्थी के रोल नंबर की पहचान नहीं कर सकता है. एनटीए के द्वारा अपनाए गए इस तरीके से ये पता नहीं चलता है कि परीक्षार्थी किस स्कूल, स्थान या राज्य या क्षेत्र का रहने वाला है. 


NTA ने बुधवार, 7 सितंबर को अपनी आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in के माध्यम से NEET-UG रिजल्ट जारी किया था. इस साल 17 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 18.72 लाख मेडिकल उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. लगभग 95 प्रतिशत रजिस्टर्ड उम्मीदवारों ने NEET UG 2022 परीक्षा दी थी. जबकि 9,93,069 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा पास की थी. 


ये भी पढ़ें-


इग्नू छात्रों के लिए खुशखबरी! IGNOU Student Innovation Award 2022 जीतने पर मिलेंगे 10 हजार, ऐसे करें आवेदन


Queen Elizabeth-II Education: कितनी पढ़ी-लिखी थीं क्वीन एजिलाबेथ-II, सबसे ज्यादा समय तक संभाली ब्रिटेन की कमान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI