NTA: NEET 2020 के सिलेबस में नहीं है कोई बदलाव, अफवाहों पर न दें ध्यान
नीट 2020 परीक्षा के सिलेबस में नहीं हुआ है कोई भी बदलाव. National Testing Agency ने साफ किया कि फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट, अफवाहों पर ध्यान न दें
NTA Clarifies About Fake Notice For NEET 2020 Syllabus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ किया है कि नीट 2020 परीक्षा के सिलेबस में बदलाव को लेकर जो नोटिस आजकल सर्कुलेट हो रहा है, वह फेक है. कैंडिडेट उस पर ध्यान न दें और जो पुराना सिलेबस उनके पास है, जिससे वे अवगत हैं, केवल उसी के अनुसार तैयारी करें. एनटीए ने साफ किया कि नीट परीक्षा का सिलेबस, एडमिशन के लिये काउंसलिंग आदि सब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, (एमसीआई), मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के अंडर आती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा एक मैसेज जो यह क्लेम कर रहा है कि नीट मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस चेंज हो गया है गलत है. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. इस बात के खंडन के लिये जारी हुये नोटिस में साफ लिखा है कि “नीट 2020 की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि नीट के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एनटीए सिलेबस तय नहीं करता है, यह केवल सिलेबस के लिए एक लिंक प्रदान करता है. "
अन्य जानकारियां –
आपकी जानकारी के लिये बता दें पुराने शिड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 03 मई को आयोजित होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस और उससे बचाव के लिये किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर फिलहाल परीक्षा मई महीने के अंत तक के लिये आगे बढ़ा दी गयी है. ऐसी उम्मीद है कि एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथियां वगैरह 15 अप्रैल को घोषित की जा सकती हैं. इस साल 15.93 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नीट परीक्षा 2020 के लिये आवेदन किया है. यही नहीं इस बार ऐम्स और जेआईपीएमईआर के इंट्रेंस भी नीट के माध्यम से ही लिये जायेंगे. यही नहीं आजकल एनटीए ने नीट और जेईई दोनों बड़ी परीक्षाओं की करेक्शन विंडो को फिर से खोला हुआ है. कैंडिडेट चाहें तो नीचे दी वेबसाइट्स पर जाकर एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं. www.nta.ac.in और www.ntaneet.nic.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI