IAS officer Pradeep Singh Kharola: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह रिटायर्ड IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला NTA के महानिदेशक होंगे. हाल के NEET पेपर लीक और UGC NET की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर NTA पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. इस बीच ये अहम कदम उठाया गया है.
कौन हैं IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला
रिटायर्ड IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला 1985 बैच के अफसर हैं. उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्वों को निभाया है. प्रदीप सिंह खरोला ने एयर इंडिया के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) के तौर पर भी कार्य किया है. साथ ही उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है.
संभाले है कई महत्वपूर्ण पद
रिटायर्ड IAS अफसर प्रदीप सिंह खरोला साल 1997 में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के गठन के समय इसके प्रबंध निदेशक थे. वह कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2001 से लेकर 2009 के बीच केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे और वापसी पर उन्होंने अन्य पदों के साथ-साथ उस समय के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर के प्रमुख सचिव का पद भी संभाला था.
उत्तराखंड के हैं रहने वाले
पूर्व आईएएस खरोला कर्नाटक कैडर के अफसर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वह देहरादून, उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उनका जन्म 15 सितम्बर, 1961 को हुआ था. वर्ष 2015 में प्रदीप सिंह खरोला को कर्नाटक सरकार के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. श्री खरोला ने साल 2013 में कर्नाटक अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पद संभाला था. इसके अलावा भी कई अहम पदों पर अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- पेपर लीक रोकने के लिए कानून लागू, कई साल की जेल और 1 करोड़ जुर्माना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI