नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2021 के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 30 जून 2021 तक बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक आवेदन की तारीखों को बढ़ाने का निर्णय छात्रों के अनुरोधों और महामारी की वजह से उनके सामने आने वाली कठिनाइयों के कारण लिया गया है. वहीं परीक्षा की तारीख की घोषणा नियत समय पर की जाएगी
इससे पहले JIPMAT 2021 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2021 थी. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे JIPMAT 2021 परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट jipmat.ac.in पर जा सकते हैं.
JIPMAT 2021 आवेदन कैसे करें
1-NTA जिपमैट 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jipmat.ac.in पर जाएं.
2- JIPMAT 2021 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में जरूरी डिटेल्स भरे और अपना पंजीकरण पूरा करें
4- डिटेल्स का उपयोग करके लॉग इन करे और JIPMAT 2021 आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
5-JIPMAT 2021 आवेदन शुल्क जमा करें
5- फाइनल सबमिशन टैब पर क्लिक करें
JIPMAT 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड में एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. आवेदन में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए करेक्शन विंडो 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच खोली जाएगी.
JIPMAT है नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा
बता दें कि JIPMAT एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. इस एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट्स को एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए IIM बोधगया और IIM जम्मू में मैनेजमेंट के 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा.
गौरतलब है कि JIPMAT 2021 एग्जाम पहले 20 जून 2021 को आयोजित होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. ये परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी और 150 मिनट की होगी. बता दें कि परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा.
ये भी पढ़ें
AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक
CBSE-ICSE 12वीं की परीक्षा रद्द, यहां जानें रिजल्ट क्राइटेरिया से लेकर एडमिशन प्रोसेस तक सब कुछ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI