नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मार्च 2025 में पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेस के लिए एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) आयोजित करने की घोषणा की है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, CUET 2025 परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार विभिन्न मास्टर डिग्री प्रोग्राम जैसे MA, MSc, MPH, MTech, M.Com, MCA, और अन्य प्रोफेशनल डिग्री कोर्स जैसे MBA, BEd, LLB, LLM, MEd में एडमिशन ले सकेंगे.


रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक


उम्मीदवार जो विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अपने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 1 फरवरी 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in के जरिए पूरा कर सकते हैं. लास्ट डेट खत्म होने के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


ऐप्लिकेशन में सुधार का मिलेगा मौका 


एनटीए 3 फरवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक आवेदन सुधार की विंडो खोलेगा, जहां उम्मीदवार अपने ऐप्लिकेशन में भरी गई गलत जानकारी को ठीक कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान उम्मीदवारों को अपनी जानकारी को सही करने का अवसर मिलेगा.


CUET PG 2025: ऐसे करें अप्लाई


-CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं.
-CUET PG 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
-यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
-सफल रजिस्ट्रेशन के बाद ऐप्लिकेशन फॉर्म भरें.
-ऐप्लिकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
-आगे के लाम के लिए CUET PG 2025 ऐप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.


CUET PG 2025: फॉर्म भरने की इतनी लगेगी फीस 


-दो टेस्ट पेपर (सामान्य श्रेणी) के लिए: 1400 रुपये
-एक टेस्ट पेपर (सामान्य श्रेणी) के लिए: 700 रुपये
-दो टेस्ट पेपर (OBC-NCL/GenEWS) के लिए: 1200 रुपये
-एक टेस्ट पेपर (OBC-NCL/GenEWS) के लिए: 600 रुपये
-SC/ST/थर्ड जेंडर और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रति टेस्ट पेपर: 1000 रुपये
-SC/ST/थर्ड जेंडर और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दो टेस्ट पेपरों और प्रत्येक पत्र: 600 रुपये


भुगतान मोड: बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI/वॉलेट. GST और अन्य कर अलग से.


CUET PG 2024: कब आएगा सिटी इंटीमेशन और एडमिट कार्ड जारी 


परीक्षा एजेंसी मार्च 2025 के पहले सप्ताह में सिटी इंटीमेशन जारी करेगी, जिसमें परीक्षा शहर की जानकारी होगी. शहर की स्लिप जारी होने के बाद, एडमिट कार्ड चार दिन पहले परीक्षा की वास्तविक तारीख से जारी किए जाएंगे. यह उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा प्राधिकरण सिटी इंटीमेशन और प्रवेश पत्रों को एक के बाद एक जारी करेगा. उम्मीदवारों को परीक्षा से चार दिन पहले exams.nta.ac.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक ब्रोशर का अवलोकन करने की सलाह दी जाती है.


यह भी पढ़ें: सरकारी टीचर बनने का मौका, निकली हैं 10 हजार से ज्यादा पोस्ट पर वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI