NAT 2021: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए NTA ने मांगे आवेदन, चेक करें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
NAT 2021: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. छात्र 18 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं है
National Aptitude Test 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (NAT-2021) के आयोजन की घोषणा कर दी है. इस टेस्ट को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों को एकेडमिक्स के अलावा नॉलिज और स्किल हासिल करने में मदद करना है. NAT के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयु समूह के अनुसार होगी आयोजित
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं है. 13 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के छात्र आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयु-समूह के अनुसार आयोजित की जाएगी. 13-15 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को लेवल 1 के तहत और 16-18 वर्ष के छात्रों को लेवल 2 के तहत रखा गया है. दोनों लेवल के लिए परीक्षा 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
लेवल 3 परीक्षा 19 से 21 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रो के लिए होगी
19 से 21 वर्ष के आयु वर्ग (लेवल 3) और 22-25 वर्ष (लेवल 4) के लिए परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी. सुबह 11 से दोपहर 1 बजे और शाम 4 से शाम 6 बजे तक. उम्मीदवार अपनी उपलब्धता के अनुसार परीक्षा का समय चुन सकते हैं.
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (NAT) 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'NAT 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.'
- न्यू रजिस्ट्रेशन या साइन इन पर क्लिक करें.
- अपने सभी डिटेल्स के साथा आवेदन पत्र भरना शुरू करें.
- महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपका नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, NAT 2021 फॉर्म जमा हो जाएगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: बिना कोचिंग के Saloni Verma ने यूपीएससी में हासिल की सफलता, जानें जरूरी बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI