NEET – JEE Main Exam Date Postponed 2020: एनटीए जेईई मेंस परीक्षा 2020 और नीट परीक्षा की तिथियाँ घोषित कर दी गई है. अब JEE Mains 18 -23 जुलाई और NEET की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जायेगी. इसकी घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने आज 5 मई को एक वेबिनार में छात्रों से संवाद करते हुए कही. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने पहले जेईई मेन परीक्षा 2020 को स्थगित कर दी थी, जिसे 5,7,8 और 11 अप्रैल को प्रस्तावित थी.
एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबिनार में सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए पूरे मन से तैयारी पर जुट जाने का आवाहन भी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब जे ई ई एडवांस की परीक्षा अगस्त में ही संभव हो पायेगी.
देश के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी, IIIT, राजकीय और गैर राजकीय इंजीनियरिंग संस्थानों में विभिन्न डिग्री कोर्सेस में प्रवेश जी ई ई परीक्षा के माध्यम से देश के मेडिकल सस्थानों में नीट परीक्षा के माध्यम दिया जाता है.
सीबीएसई परीक्षा के बारे में पूंछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में एक-दो दिन में फैसला कर परीक्षा तिथि की घोषणा की जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि सीबीएसई के 83 विषयों और परीक्षा कराई जाने वाले 29 विषयों की सूची छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
वेबिनार में छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी को देखते हुए एनआईटी, आईआईटी से कहा है कि प्रति वर्ष जो फीस बढ़ाई जाती है वे ऐसे भीषणतम समय में किसी प्रकार की फीस न बढ़ाएं.
आपको को बतादें कि इसके पहले 27 अप्रैल को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने वेबिनार के माध्यम से अभिभावकों से चर्चा करी थी. इस चर्चा में करीब 20 हजार अभिभावकों ने हिस्सा लिया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI