NTA JEE Main Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी की एनटीए आज ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मुख्य परीक्षा (JEE Main) 2020 का रिजल्ट घोषित कर सकता है. JEE Main 2020 का रिजल्ट, NTA सिर्फ अपने ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ही घोषित करेगा. इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह है कि किसी भी समस्या से बचने के लिए अपना स्कोर कार्ड सिर्फ NTA के ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ही चेक करें. एनटीए आज JEE Mains 2020 के रिजल्ट के साथ JEE Mains 2020 का कट-ऑफ़ भी घोषित करेगा. बता दें कि JEE Main 2020 की परीक्षा पूरे देश में एक साथ 01 सितंबर 2020 से शुरू होकर 06 सितंबर 2020 को ख़त्म हो चुकी है.




NTA JEE Main Answer key जारी


NTA इस परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर की’ भी 08 सितंबर 2020 को जारी कर चुका है. NTA ने जारी किए गए प्रोविजनल ‘आंसर की’ पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 10 सितंबर 2020 को सुबह 10:00 बजे तक का समय अभ्यर्थियों को दिया था. इस बार JEE Main 2020 की परीक्षा में कुल करीब 8 लाख 58 हजार 273 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से कुल करीब 06 लाख 35 हजार अभ्यर्थियों ने ही जेईई मेन 2020 की परीक्षा में हिस्सा लिया था. बता दें कि NTA साल में दो बार जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन करवाता है. जिसमें एक बार यह परीक्षा जनवरी में और दूसरी बार यह परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाती है.


इन संस्थानों में होता है JEE मेंस परीक्षा परिणामों के आधार पर दाखिला: JEE मेंस की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी ka देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लिया जाता है. वहीँ JEE मेंस के टॉप 2.5 लाख ऐसे अभ्यर्थी जो IIT में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें JEE एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. JEE एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 सितंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने भी जा रहा है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI