NTA To Conduct JEE Main Re-Examination: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बाढ़ ग्रस्त इलाकों के स्टूडेंट्स के लिए फिर से जेईई मेन परीक्षा 2020 आयोजित करने की योजना बना रही है. ऐसा बॉम्बे हाईकोर्ट का ऑर्डर आने के बाद हुआ है. यह री-एग्जामिनेशन बाढ़ प्रभावित इलाकों के उन स्टूडेंट्स के लिए होगा जो ट्रांसपोर्ट आदि न मिलने या दूसरी समस्याएं आने से परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए या देर से सेंटर पहुंचे. दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज उस याचिका को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि जेईई मेन परीक्षा को पोस्टपोन कर देना चाहिए. हालांकि अपना फैसला सुनाते वक्त बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह बात भी कही कि परीक्षा स्थगित नहीं की जा सकती लेकिन वे स्टूडेंट्स जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हैं और जो इन कारणों से परीक्षा सेंटर तक नहीं पहुंच पाए या देर से पहुंचे, वे एजेंसी से पुनः परीक्षा कराने का निवेदन कर सकते हैं.


एजेंसी, जिला कलेक्टर और सेंटर कोऑर्डिनेटर से जरूरी पूछताछ करने के बाद फिर से परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर सकती है ताकि उन स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना न करना पड़े जिनकी कोई गलती ही नहीं है. इस बारे में फैसला 15 दिन के अंदर ले लिया जाएगा.


आज से शुरू हुई है जेईई मेन परीक्षा –


जहां एक तरफ कुछ स्टूडेंट्स परीक्षा न दे पाने से परेशान हैं क्योंकि उनका क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त था, वहीं देशभर के 600 से ज्यादा सेंटर्स पर आज से जेईई मेन परीक्षा 2020 का आयोजन आरंभ भी कर दिया गया है. आज यानी 01 सितंबर से शुरू हुई यह परीक्षा 06 सितंबर तक चलेगी. रोज परीक्षा एक ही समय यानी सुबह 9 से 12 के बीच आयोजित करायी जाएगी. जैसे ही ये परीक्षाएं खत्म होंगी, एनटीए फ्लडेड एरिया के स्टूडेंट्स के लिए री-एग्जाम कंडक्ट कर सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले समय में एनटीए जेईई की वेबसाइट से पाई जा सकती है.


Allahabad University के फाइनल ईयर एग्जाम ऑनलाइन होंगे, जानिए विस्तार से

SSC ने CGL, MTS और जूनियर इंजीनियर परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर कही ये बड़ी बात 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI