JEE Main 2023 Exam Date: अगले हफ्ते की इस तारीख तक जारी हो सकता है परीक्षा का शेड्यूल, पढ़ें ताजा अपडेट
NTA JEE Mains 2023 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का शेड्यूल जारी करेगी. अगले हफ्ते की इस तारीख तक एग्जाम डेट साफ हो जानी चाहिए.
![JEE Main 2023 Exam Date: अगले हफ्ते की इस तारीख तक जारी हो सकता है परीक्षा का शेड्यूल, पढ़ें ताजा अपडेट NTA May Release JEE Main 2023 Schedule by 30 November See Latest Update JEE Main 2023 Exam Date: अगले हफ्ते की इस तारीख तक जारी हो सकता है परीक्षा का शेड्यूल, पढ़ें ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/5ec0acdeab3ea5f4a14626423e0da6d01669544153991140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NTA JEE Mains 2023 Exam Date Soon: जेईई मेन परीक्षा 2023 (JEE Main 2023) के शेड्यूल के रिलीज होने का इंतजार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर इस बारे में ताजा जानकारी पायी जा सकती है. साथ ही इस विषय में लेटेस्ट अपडेट ये है कि एनटीए अगले हफ्ते की 30 तारीख तक शेड्यूल जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में एनटीए ऑफिशियल का कहना है कि अगले हफ्ते छात्रों का इंतजार खत्म होने की तगड़ी संभावना है.
दो सेशन में आयोजित हो सकता है एग्जाम
ऐसी उम्मीद है कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अगले साल यानी साल 2023 में जनवरी और अप्रैल के महीने में आयोजित किया जा सकता है. जनवरी 2023 सेशन के लिए जेईई मेन एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया दिसंबर महीने में शुरू हो जानी चाहिए.
इन स्टेप्स से पूरा होगा आवेदन
जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को कई स्टेप्स पूरे करने होंगे. इनमें मुख्य है एप्लीकेशन भरना, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना, एप्लीकेशन फीस भरना वगैरह. फॉर्म भरने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट जरूर ले लें.
जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास की हो. 12वीं में उसके पास फिजिक्स और मैथ्स विषय जरूर होने चाहिए.
इन इंस्टीट्यूट्स में मिलता है एडमिशन
जेईई मेन स्कोर को बहुत से इंजीनियरिंग संस्थान मान्यता देते हैं. पिछले साल के जेईई मेन 2022 स्कोर को 31 एनआईटी, 25 आईआईआईटी और 28 जीएफटीआई संस्थानों ने स्वीकार किया था. जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल रिलीज होने के बाद एनटीए की वेबसाइट्स पर देखा जा सकेगा जिसका पता है – jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in
हो सकता है इतना शुल्क
अगर पिछले साल के आवेदन शुल्क से अंदाजा लगाएं तो इस साल का शुल्क कुछ इस प्रकार होना चाहिए. जनरल कैटेगरी के लिए 650 रुपये और आरक्षित श्रेणी यानी एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए 325 रुपये. हालांकि इसमें बदलाव संभव है. पक्की जानकारी शेड्यूल जारी होने के बाद ही मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें: दसवीं के बाद नौकरी पाने के लिए इन क्षेत्रों में करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)