NTA NCHMCT JEE 2020: नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन डेट (NCHMCT JEE 2020 -एनसीएचएमसीटी जेईई) 2020 की घोषणा कर दी गई है. यह घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा एक नोटिस जारी कर की गई. NCHMCT जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के तारीख संबंधी नोटिस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट @nta.ac.in पर @nchmjee.nta.nic.in पर अपलोड है. सभी स्टूडेंट्स यहां से चेक कर सकते हैं.
NCHMCT JEE 2020:
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एनसीएचएमसीटी जेईई 2020 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 29 अगस्त 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक शिफ्ट में संपन्न होगी. यह परीक्षा दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच आयोजित होगी.
इससे पहले एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा 22 जून, 2020 को आयोजित होने वाली थी. परन्तु कोरोना वायरस के मद्देनजर इस परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी.
NCHMCT JEE 2020 एडमिट कार्ड:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ NCHMCT JEE 2020 का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले डाउनलोड किया जायेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक NTA और NCHM की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यहां से वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होनें एनसीएचएमसीटी जेईई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. NTA और NCHM की वेबसाइट nta.ac.in व nchmjee.nta.nic.in है.
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे होटल प्रबंधन संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से जान सकते हैं.
कैंडिडेट्स को जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल{2019} कुल 30,722 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था जिसमें से 25473 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे.
NCHMCT JEE 2020 की परीक्षा तिथि संबंधी ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI