NTA NEET की परीक्षा के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन, यहां पढ़ें महत्वपूर्ण बातें
NTA NEET 2020 Registration: आज से परीक्षा के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. यहां पढ़ें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...
NTA NEET 2020 Registration: आज से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनईईटी यूजी 2020 परीक्षा के लिए आवेदक आवेदन कर सकेंगे. आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन एक जनवरी तक चलेगा. आवेदक ntaneet.nic.in या nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदक आज शाम चार बजे से आवेदन कर सकते हैं.
यहां यह भी बता दें कि NTA NEET परीक्षा 2020 न सिर्फ अंग्रेजी और हिन्दी बल्कि 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. AIIMS MBBS और JIPMER MBBS में जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें इस साल से NEET परीक्षा में शामिल होना होगा.
क्या हो अगर फॉर्म भरने में हो जाए गलती
अगर अभ्यार्थी से फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो वह 15 जनवरी से 31 जनवरी तक सुधार कर सकते हैं.
कब आएगा एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड 27 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा. इस बार नीट एंट्रेंस एग्जाम 3 मई को आयोजित किया जाएगा और परीक्षा कुल 154 शहरों में आयोजित होगा. वहीं इस एग्जाम का रिजल्ट 4 जून को जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सौरभ गांगुली ने दिए संकेत, अब एमएसके प्रसाद नहीं करेंगे टीम का चयन, कहा- कार्यकाल खत्म हुआ तिहरा शतक जड़ने के बाद वॉर्नर ने कहा- रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्डEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI