NEET 2023: आज शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां देखें जरूरी तारीखें
NEET 2023 Registration: नीट 2023 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन क्या आज शुरू हो सकते हैं? इस बारे में ताजा अपडेट क्या है और इस परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें क्या हैं, जानिए.
![NEET 2023: आज शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां देखें जरूरी तारीखें NTA NEET 2023 Registration May Begin Today 5 March know important Dates NEET 2023: आज शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां देखें जरूरी तारीखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/b7027c1dfbb42a57a7496f253dbae8021677748186213349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET 2023 Registration To Begin Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट परीक्षा के लिए पंजीकरण आज यानी 5 मार्च से शुरू हो सकते हैं. एक बार एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – neet.nta.nic.in. नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 के संबंध में कोई भी ताजा अपडेट पाना हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आज एक्टिव हो सकता है लिंक
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च के ही शुरू करने थे लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. अब उम्मीद है कि रजिस्ट्रेशन आज यानी 5 मार्च से शुरू हो सकते हैं. एनटीए ने बाद में साफ किया था कि रजिस्ट्रेशन मार्च महीने के पहले हफ्ते के आखिरी दिन शुरू किए जा सकते हैं.
इस डेट पर होगा एग्जाम
बता दें कि एनटीए पहले ही साल 2023-24 का कैलेंडर जारी कर चुका है. इसके मुताबिक नीट यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन 07 मई 2023 के दिन किया जाएगा. आज नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. करीब ढ़ाई लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठ रहे हैं.
पिछले साल हटा था अपर एज लिमिट का क्राइटेरिया
पिछले साल एनटीए ने अपर एज लिमिट का क्राइटेरिया हटा दिया था ताकि किसी भी उम्र के कैंडिडेट परीक्षा में भाग ले सकें. हालांकि एग्जाम के लिए मिनिमम एज लिमिट का क्राइटेरिय अभी भी लागू है जिसके मुताबिक 17 साल से कम उम्र के कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते. ये सभी कैटगेरी के उम्मीदवारों के लिए है. आयु की गिनती 31 दिसंबर से होगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
नीट यूजी परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 एग्जाम केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश विषयों से पास किया हो. डिटेल में जानकारी पाने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट देख लें.
यह भी पढ़ें: इन सरकारी संस्थानों में निकली है भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)