NTA NEET 2020 Admit Card Not Releasing On Due Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तय शिड्यूल के अनुसार पहले नीट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड 27 मार्च को रिलीज़ होना तय हुये थे पर कोविड 19 के खतरे को देखते हुये इसे आगे बढ़ा दिया गया है. दरअसल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन से उपजे देश के हालातों को देखते हुये फिलहाल इन एडमिट कार्ड्स की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गयी है. इस समय देश में व्यापक बंदी चल रही है. जरूरी वस्तुओं के अलावा हर कम जरूरी या गैर जरूरी काम रोक दिये गये हैं. ऐसे में एडमिट कार्ड रिलीज भी आराम से टाला जा सकता है. हालांकि असुविधा होती है और इससे परीक्षा का पूरा शिड्यूल गड़बड़ा गया है पर यह समय कुछ और सोचने का नहीं है, स्वास्थ्य सर्वोपरि है. खैर परीक्षा पर वापस आते हुये आगे की जानकारी यह है कि नई तारीखों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना प्रसारित की जायेगी. इसके लिये कैंडिडेट्स को यही सलाह दी जाती है कि वह समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.ntaneet.nic.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा मेडिकल और डेंटल अंडरग्रेजुट प्रोग्राम्स के लिये है.


क्या है नीट 2020 का शिड्यूल –


नीट 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर, 2019 को शुरू हुआ था और 6 जनवरी, 2020 को संपन्न हो गया था. सूचना बुलेटिन में प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार, नीट यूजी 2020 परीक्षा 3 मई को आयोजित की जानी है जोकि 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही ऐसा संभावित है कि नीट 2020 परीक्षा का परिणाम 4 जून को प्रकाशित किया जाये. हालांकि लॉकडाउन और देश के वर्तमान हालातों को देखते हुये इन तारीखों में बदलाव हो जाये तो आश्चर्य नहीं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI