NEET Admit Card 2021: नीट एडमिट कार्ड आने की तारीख आई सामने, जानें कैसे होगा डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने NEET 2021 एडमिट कार्ड जारी करने का ऐलान कर दिया है. नीट ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2021 एडमिट कार्ड जारी करने का ऐलान कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी कर ये बताया गया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. हालांकि एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में एडमिट कार्ड के लिए कोई तारीख नहीं लिखी हैं. इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET UG का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया जाएगा. इस हिसाब से उम्मीद यही लगाई जा रही है कि परीक्षा के तीन दिन पहले यानि 9 सितंबर को नीट द्वारा परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
ऐसे करें अपना नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. ओपन करें.
इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद NEET 2021 के पेज पर लॉगइन करें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालें.
सभी चीजें भर कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
इसके बाद आप एडमिट कार्ड को पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर लें.
डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड के पीडीएफ फाइल को प्रिंट करव लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थी एक बार उसे अच्छी तरह से पढ़ ले अगर किसी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड में कुछ गड़बड़ी लगती है तो वह इसकी रिपोर्ट तुरंत NTA को करें.
इसके अलावा परीक्षा के दिन सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ रखें. एडमिट कार्ड के साथ-साथ वैलिड आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो यह सब ले जाना न भूलें. यह सब नहीं रहने पर आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता हैं.
यह भी पढ़ें:
Happy Teachers Day 2021 Speech: इस सरल स्पीच से आज के दिन को बना सकते हैं यादगार
पश्चिमी देशों और जापान के सहयोग से गरीब मुल्कों को मिलेंगी कोविड वैक्सीन की 1.2 अरब डोज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI