JEE Mains NEET Exams 2020: एक तरफ जहां JEE मेंस और NEET यूजी की परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ देश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना विरोध करना शुरू कर दिया है वहीँ छात्रों के बीच इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि JEE मेंस और NEET (यूजी) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कुल करीब 23 लाख छात्रों में से अभी तक 17 लाख (लगभग 73.91 फीसद) से अधिक छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं. जिसमें से JEE मेंस परीक्षा के लिए हुए कुल करीब 8 लाख 58 हजार रजिस्ट्रेशन में से करीब 07 लाख 49 हजार 408 छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं जबकि NEET (यूजी) के लिए हुए कुल करीब 15 लाख 97 हजार 433 रजिस्ट्रेशन में से अभी तक करीब 09 लाख 94 लाख 198 छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं. 




क्या कहते हैं? आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का विरोध करने वाले-




  1. बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा है कि “जब देश के 11 सीएम नीट और जेईई के खिलाफ हैं तो कोर्ट जाने की क्या जरूरत है? क्या सीएम के पास शक्ति नहीं होती है?

  2. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन भी इन परीक्षाओं का विरोध करते हुए आंध्रप्रदेश तेलंगाना, केरल और ओडिशा के साथ मिलकर सुप्रीमकोर्ट जाने की अपील की है.

  3. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी राजभवन के सामने समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया है.

  4. इसके साथ ही साथ सोनू सूद, वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी सहित कई लोगों के द्वारा भी इन परीक्षाओं का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.



क्या कहते हैं? इन परीक्षाओं का समर्थन करने वाले-




  1. इन परीक्षाओं का समर्थन करने वालों में देश के शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ कहते हैं कि ‘इतनी अधिक संख्या में छात्रों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करना यह साबित करता है कि छात्र चाहते हैं कि परीक्षा कराई जाय.’

  2. NTA ने भी इन परीक्षाओं को आयोजित करना जरूरी बताया है.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI