NTA (UGC) NET 2020: यूजीसी नेट परीक्षा जून के लिए इस तिथि से शुरू हो सकती है आवेदन की प्रक्रिया, पढ़ें पूरी जानकारी
जून 2020 में आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन अप्लाई करने की प्रक्रिया 16 मार्क से हो सकती है.
NTA NET 2020 June: यूजीसी नेट परीक्षा 2020 जून के लिए आवेदन अप्लाई करने की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च 2020 से शुरू होने की संभावना है. गैर ऑफिशियल सूत्रों से पता चला है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अभ्यर्थियों को ध्यान दिलाना चाहता हूँ कि इसके लिए अभी कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. यूजीसी नेट परीक्षा जून 2020 से संबंधित सभी आधिकारिक अपडेट यहाँ पर उपलब्ध रहेंगें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से पता चला है कि एनटीए नेट परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू किये जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन अंतिम तिथि तक कर सकते हैं. इस परीक्षा का रिजल्ट अगस्त माह तक घोषित किया जा सकता है.
NTA UGC NET 2018 परीक्षा पैटर्न: एनटीए नेट परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते हैं. दोनों प्रश्नपत्रों के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं. प्रथम प्रश्नपत्र में कुल 50 प्रश्न और द्वितीय प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगें. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किये गए हैं. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगें. प्रथम पेपर के लिए 1 घंटे और सेकेंड पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया. पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जबकि सेकेंड पेपर विषय पर आधारित होगा.इसके उम्मीदवारों को कुल 84 विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा. परीक्षा के समय दोनों प्रश्नपत्रों के बीच में 30 मिनट का ब्रेक होगा. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
NTA UGC NET परीक्षा पैटर्न | ||||
सत्र | पेपर | प्रश्नों की संख्या (सभी प्रश्न अनिवार्य हैं) | अधिकतम अंक | समयावधि |
प्रथम | I | 50 | 100 | 1 घंटा |
द्वितीय | II | 100 | 200 | 2 घंटे |
कुल | 150 | 300 | 3 घंटे |
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI