JEE Main & UPSC NDA Exam 2020 Correction Window Opens: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स और यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा 2020 के लिए करेक्शन विंडो एक बार फिर खोल दी है. वे कैंडिडेट जो अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है nta.ac.in. इस बार करेक्शन विंडो 31 जुलाई 2020 तक खुली रहेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार यह करेक्शन विंडो दूसरी बार खुली है. इसके पहले भी जेईई करेक्शन विंडो 04 जुलाई से 20 जुलाई तक खोली जा चुकी है. जेईई मेन के लिए करेक्शन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है jeemain.nta.nic.in. यही नहीं इस करेक्शन विंडो पर जाकर कैंडिडेट्स को यह भी साफ करना है कि वे इन दोनों परीक्षाओं में से कोई एक परीक्षा दे रहे हैं या दोनों.
अगर दे रहे हैं दोनों एग्जाम
ऑफिशियल नोटिस में यह भी कहा गया है कि वे स्टूडेंट्स जो जेईई मेन और यूपीएससी एनडीए/एनए परीक्षा 2020, दोनों दे रहे हों, वे इस बाबत एनटीए को समय से सूचना दें. यह सूचना इसलिए अनिवार्य है कि दोनों परीक्षाओं की आयोजन तिथि में किसी प्रकार का टकराव न हो. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने पर कैंडिडेट्स को एक कॉलम मिलेगा जिस पर लिखा होगा “Whether appearing for NDA & NA Exam (I) 2020 being conducted by UPSC on 6 September 2020”, कैंडिडेट्स को इसमें जाकर साफ तौर पर बताना होगा कि वे दूसरी परीक्षा भी दे रहे हैं या नहीं. यही नहीं स्टूडेंट्स को यह जानकारी 31 जुलाई 2020 के पहले एनटीए को दे देनी है.
इस तारीख से हैं परीक्षाएं
इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ज्वॉइंट इंट्रेस एग्जामिनेशन 01 सितंबर से 06 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित कराया जाएगा. वहीं यूपीएससी एनडीए/एनए परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि तय की गया है 6 सितंबर 2020. ऐसे में दोनों परीक्षाओं के आयोजन की तिथि अंतिम दिन एक ही हो गयी है. इस वजह से बहुत संभावना है कि कुछ स्टूडेंट्स को इस परेशानी का सामना करना पड़े. इसलिए एनटीए इस बारे में पहले ही जानकारी चाहती है ताकि समय रहते इस समस्या का समाधान किया जा सके.
BSE Odisha जल्द घोषित कर सकता है दसवीं के रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख
MP Board 12th Result 2020: एमपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट 27 जुलाई को होगा घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI