ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (JIPMAT) 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो खोल दी गई है. JIPMAT 2021 के लिए पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार संबंधित आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन बदल सकते हैं. JEE मेन JIPMAT एडमिनिस्ट्रिंग बॉडी - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)12 जुलाई को ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद कर देगी.


NTA ने बयान जारी कर ये कहा
NTA ने बयान जारी कर कहा है कि, "उक्त परीक्षा के लिए सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है और उनसे बहुत सावधानी से करेक्शन करने का अनुरोध किया जाता है क्योंकि सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा."
इसमें आगे कहा गया है: "उम्मीदवारों को 12 जुलाई 2021 (रात 11:50 बजे तक) तक करेक्शन (यदि कोई हो) करने की अनुमति है. इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा डिटेल्स में कोई भी सुधार नहीं किया जाएगा."


JIPMAT 2021 एप्लीकेशन में करेक्शन कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.inपर जाएं.
दिए गए लिंक “JIPMAT 2021 एडिट करेक्शन विंडो” पर क्लिक करें.
JIPMAT आवेदन नंबर और पासवर्ड के साथ साइन इन करें.
JIPMAT 2021 आवेदन पत्र को एडिट करें और सबमिट करें.


JIPMAT 2021 आवेदन नंबर भूल गए हैं तो क्या करें?
NTA ने उम्मीदवारों को भूले हुए JIPMAT एप्लिकेशन 2021 नंबर तक पहुंचने का ऑप्शन भी दिया है. जिपमैट 2021 आवेदन संख्या को दोबारा प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी 'फॉरगॉट एप्लीकेशन नंबर' विंडो पर डालना होगा.
गौरतलब है कि IIM बोधगया और IIM जम्मू में मैनेजमेंट में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


SBI Apprentice Recruitment 2020: एसबीआई ने अप्रेंटिस के 8500 पदों पर होने वाली भर्ती रद्द की, रिफंड होगी एप्लीकेशन फीस


IAS Success Story: पड़ोसी को देखकर आईएएस अफसर बनने की ठानी, फिर इस तरह औसत स्टूडेंट से लक्ष्य सिंघल बने यूपीएससी टॉपर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI