नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है. यह फैसला कई त्योहारों के कारण लिया गया है. परीक्षा स्थगित होने की सूचना एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नोटिस जारी कर दी है. हालांकि 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
नई परीक्षा डेट की घोषणा बाद में होगी
एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है 15 जनवरी 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों को देखते हुए, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. नई डेट की सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि परीक्षा से जुड़ी किसी भी नई सूचना से अवगत हो सकें.दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एनटीए ने सभी डेट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है.
छात्रों के लिए रिसर्च और शिक्षण का प्रमुख गेटवे
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) मास्टर डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी, और पीएचडी में दाखिले के लिए पात्रता प्रदान करती है.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन वर्तमान में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाता है. यह परीक्षा कुल 85 विषयों में आयोजित की जाती है, जिससे छात्रों को उनके संबंधित क्षेत्रों में रिसर्च और शिक्षण में करियर बनाने का मौका मिलता है. इस परीक्षा के जरिए छात्रों को रिसर्च में वित्तीय सहायता (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) दी जाती है, जिससे वे उच्च शिक्षा में अनुसंधान कार्य जारी रख सकें. इसके साथ ही, यह परीक्षा छात्रों को देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका भी देती है.
यह भी पढ़ें: ITBP में सीधे असिस्टेंट कमांडेंट बनने का है सुनहरा मौका, लाखों की मिलेगी सैलरी, यहां से करें आवेदन
कैसे चेक करें नोटिस
- स्टेप 1: यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी.
- स्टेप 4: अब कैंडिडेट्स इस फाइल को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: IAS Success Story: ऑटो रिक्शा चालक के होनहार बेटे ने रच दिया इतिहास, पहले ही अटैम्ट में UPSC में बाजी मारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI