NTA ने फिर स्थगित की NCHM JEE 2020 परीक्षा, नई तारीख की घोषणा जल्द
National Testing Agency ने National Council For Hotel Management Joint Entrance Examination 2020 को एक बार फिर पोस्टपोन कर दिया है. नई तारीख के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है.
NTA Postpones NCHM JEE 2020 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दूसरी बार एनसीएचएम जेईई परीक्षा 2020 स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा कब आयोजित होगी इस बार में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही नयी तारीख की घोषणा होगी. घोषित होने के बाद नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. फिलहाल सूचना यह है कि यह होटल मैनेजमेंट इंट्रेंस एग्जाम जिसे नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जाम के नाम से जानते हैं, पुराने शेड्यूल के अनुसार 22 जून को आयोजित नहीं होगा. कोरोना वायरस और उसकी वजह से हुए लॉकडाउन के कारण यह परीक्षा बार-बार स्थगित हो रही है.
दूसरी बार हुआ है स्थगित –
एनटीए का एनसीएचएम जेईई एग्जाम 2020 दूसरी बार स्थगित हुआ है. तय शेड्यूल के हिसाब से सबसे पहले यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना के कारण इसे 22 जून तक के लिए टाल दिया गया था. अब इसे फिर से टाल दिया गया है और परीक्षा इस तारीख को भी नहीं होगी.
नई परीक्षा तारीखों के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं है. अगर तय तारीख पर परीक्षा संपन्न हो गयी होती जैसा की हमेशा होता है तो मई के महीने तक परिणाम भी डिक्लेयर हो चुके होते. हर साल हजारों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठते हैं. इस परीक्षा में किये गये प्रदर्शन के हिसाब से ही तय होता है कि एनसीएचएम द्वारा एफिलेटेड 63 टॉप रैंक कॉलेजेस में से स्टूडेंट को कहा एडमीशन मिलेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI