NTA Re-opens CSIR UGC NET 2020 Registration Link: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से खोल दी है. वे कैंडिडेट जो किसी कारण से अभी तक अप्लाई न कर पाएं हो, वे इस मौका का फायदा उठाकर अब आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने इस बाबत नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया है, जहां से कैंडिडेट विस्तार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि कोविड – 19 महामारी की वजह से उन्हें बहुत से स्टूडेंट्स की रिक्वेस्ट प्राप्त हो रही थी जिसमें उन्होंने आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने की प्रार्थना की थी. उनका कहना था कि इस महामारी की वजह से वे समय-सीमा के अंदर अप्लाई नहीं कर पाए. एनटीए ने स्टूडेंट की इस परेशानी को समझते हुए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूजीसी नेट परीक्षा 2020 के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया को फिर से आरंभ कर दिया है. एनटीए ने यह भी कहा कि ये सुविधा उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो किसी न किसी वजह से अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब अप्लाई कर सकते हैं.


कैसे करें आवेदन –


सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी csirnet.nta.nic.inपर जाएं.


होमपेज पर पहले वह लिंक तलाशें, जिस पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता हो.


ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.


इस स्थान पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जो भी जरूरी जानकारियां आपसे मांगी जा रही हों, सब सही-सही भर दें.


इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें.


अंत में सबमिट का बटन दबा दें और फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास रख लें.


अन्य जानकारियां -


यह याद रहे कि दोबोरा खोले गए एप्लीकेशन लिंक से कैंडिडेट 10 सितंबर 2020 तक ही आवेदन कर सकते हैं यानी अंतिम तिथि यह है. यह भी जान लें कि इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस केवल ऑनलाइन ही भरी जा सकती है. अन्य किसी और प्रकार की जानकारी पाने के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट यानी csirnet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं, जहां आपको सभी सूचनाएं विस्तार में मिल जाएंगी.


NEET और JEE Main 2020 के लिए NTA ने लांच किया डिटेल्ड सेफ्टी प्लान, यहां पढ़ें पूरी खबर

JPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर मेन्स परीक्षा 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए, ऑनलाइन भरें फॉर्म

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI