JEE Main 2020 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो फिर खुली, 31 मई तक करें सुधार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो फिर खोल दी है. वे कैंडिडेट जिनको फॉर्म में कोई सुधार या बदलाव करना है वे, 31 मई 2020 के पहले कर सकते हैं.
JEE Main 2020 Application Correction Window Re-opens: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन के एप्लीकेशन में सुधार के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज यानी 25 मई को फिर से खोल दी है. वे कैंडिडेट जो अपने आवेदन-पत्र में किसी प्रकार का सुधार या बदलाव करना चाहते हैं. वे इस मौके का लाभ उठाकर ऐसा कर सकते हैं. एप्लीकेशन में चेंजेस करने के लिए कैंडिडेट्स को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.jeemain.nta.nic.in. इस वेबसाइट पर जाकर 31 मई 2020 के पहले आवेदन में सुधार किए जा सकते हैं.
कैसे करें सुधार –
जेईई मेन 2020 के आवेदन पत्र में सुधार करने के लिये सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जायें. वहां पहुंचकर जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म नाम के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म पर जायें. जो भी जरूरी बदलाव आप करना चाहते हैं, वे कर दें. चेंजेस करने के बाद फॉर्म को सेव कर दें. इस बात का खास ध्यान रखें और फॉर्म सेव करना न भूलें वरना आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा.
अन्य जानकारियां –
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जेईई मेन एग्जाम 2020 इस बार 18 से 23 जुलाई 2020 के मध्य आयोजित किया जायेगा. ये परीक्षाएं बहुत पहले आयोजित होनी थीं लेकिन कोरोना और उसकी वजह से हुये लॉकडाउन के कारण परीक्षा तिथियां बदलनी पड़ी. यही नहीं इसके पहले जेईई मेन के लिये आवेदन करने की तारीख भी एचआरडी मिनिस्ट्री द्वारा बढ़ायी गयी थी. आवेदन बंद हुये अभी एक दिन ही हुआ है. नये शेड्यूल के अनुसार 24 मई 2020 तक जेईई मेन परीक्षा के लिये आवेदन किये जा सकते थे. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस साल 24 मई के पहले करीब 09 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिये आवेदन कर दिया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI