मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए इन तारीखों पर हो सकती हैं NEET UG, CUET UG और CUET PG 2023 परीक्षा
एनटीए की तरफ से NEET UG, CUET UG और CUET PG 2023 परीक्षा के लिए संभावित तारीख जारी की हैं. ये तारीखें मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए जारी की गई हैं.
![मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए इन तारीखों पर हो सकती हैं NEET UG, CUET UG और CUET PG 2023 परीक्षा NTA Release proposed dates for NEET UG CUET UG and CUET PG 2023 in Manipur मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए इन तारीखों पर हो सकती हैं NEET UG, CUET UG और CUET PG 2023 परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/0cda3d1eb06c25ad23167c03e886ae081685091186643349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से मणिपुर के लिए NEET UG, CUET UG और CUET PG 2023 की प्रस्तावित परीक्षा तारीखें जारी की हैं. एजेंसी ने आधिकारिक नोटिस आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जारी किया है.
आधिकारिक सूचना के अनुसार मणिपुर के राज्य प्रशासन और मणिपुर की राज्य सरकार के परामर्श से कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सरकार ने परीक्षा केंद्र देने का निर्णय लिया है. एनटीए की ओर से NEET UG के लिए प्रस्तावित तारीख 3 जून से 5 जून 2023 के बीच रखी गई है. जबकि CUET UG के लिए 5, 6, 7 और 8 जून, 2023 व CUET PG 5 जून से 17 जून 2023 के मध्य आयोजित की जा सकती है.
परीक्षा के लिए शहर बदलने का विकल्प मणिपुर के उन उम्मीदवारों के लिए भी मौजूद है, जो लॉ एंड आर्डर की स्थिति के कारण नीट (यूजी) - 2023 और सीयूईटी (यूजी) - 2023 में शामिल नहीं हो सके हैं. उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000, 011- 69227700, सुबह 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक फोन कर सकते हैं.
ये हैं काम की वेबसाइट
- एनईईटी (यूजी) - 2023: https://neet.nta.nic.in/
- सीयूईटी (यूजी) - 2023: https://cuet.samarth.ac.in/
- सीयूईटी (पीजी) - 2023: https://cuet.nta.nic.in/
सांप्रदायिक झड़प के चलते स्थगित की गईं थी परीक्षा
बता दें कि बीते दिनों मणिपुर में सांप्रदायिक झड़प हुई थी, जिसके बाद राज्य में इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था और अब हालत सामान्य होने पर परीक्षा फिर से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- RBSE Result 2023: राजस्थान बोर्ड जून के पहले हफ्ते में जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह कर पाएंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)