(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET OMR Sheet 2020: एनटीए ने जारी की नीट की ओएमआर शीट, ऐसे चेक करें NEET OMR Sheet
NEET OMR Sheet 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NEET} ने नीट 2020 परीक्षा की ओएमआर शीट जारी कर दी है. परीक्षार्थी nta.nic.in से NEET OMR Sheet डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET OMR SHEET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने {NEET} NEET 2020 परीक्षा की ओएमआर शीट जारी कर दी है. ओएमआर शीट एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी की गई है. नीट 2020 परीक्षा देने वाले सभी कैंडिडेट्स अपनी OMR Sheet और रिकॉर्ड रिस्पॉन्स शीट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बावत एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें लिखा गया है कि एनटीए ने नीट {यूजी} 2020 की ओमएमआर शीट और रिकॉर्ड रिस्पॉन्स शीट अपलोड कर दी है. जो परीक्षार्थी इसे चुनौती देना चाहते हैं तो दे सकते हैं.
NEET (UG) 2020 की OMR Sheet को चुनौती के लिए परीक्षार्थी को 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2020 के मध्य चैलेन्ज करना होगा. इसके लिए परीक्षार्थी को प्रति क्वेश्चन 1000 रूपये के हिसाब से शुल्क देना होगा. शुल्क ऑनलाइन मोड़ में – डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के जरिए 7 अक्टूबर 2020 को शाम 8.00 बजे तक जमा करना होगा. अगर आपत्ति सही पाई गई तो प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जायेगी.
स्टूडेंट्स 7 अक्टूबर 2020 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर स्टूडेंट्स को लॉग इन करना होगा.
इस तारीख को आयोजित हुई NEET (UG) 2020 परीक्षा
नीट {यूजी} 2020 की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को देश के विभिन्न शहरों में बनाये गए कुल 3 हजार 843 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए कुल 1597433 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 14 लाख 37 हजार अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
बता दें कि NEET 2020 यूजी परीक्षा सबसे पहले 03 मई 2020 को आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह परीक्षा 03 मई 2020 को आयोजित न कराकर 26 जुलाई 2020 तक के स्थगित कर दी गई थी. जब 26 जुलाई 2020 को भी यह परीक्षा नहीं कराई जा सकी तो अंत में 13 सितंबर 2020 को इस परीक्षा को आयोजित किया गया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI