DUET PG Answer Key 2022: NTA ने जारी की DUET PG परीक्षा की आंसर-की, कल शाम तक कर सकते हैं आपत्ति
DUET PG Answer Key Released: एनटीए ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 की पीजी और पीएचडी कोर्स की आंसर-की रिलीज कर दी है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक.
DUET PG, Phd Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (DUET) की आंसर-की रिलीज कर दी है. ये आंसर-की पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स के लिए जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए डीयूईटी परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nta.ac.in
आंसर-की के साथ ये भी हुआ है पब्लिश
डीयूईटी पीजी आंसर-की के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैंडिडेट्स की रिस्पांस शीट और बहुत से विषयों के क्वेश्चन पेपर भी पब्लिश किए हैं. ये क्वैश्चन पेपर उन विषयों के हैं जिनके लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया गया था.
कल तक करें आंसर-की पर आपत्ति
डीयूईटी पीजी आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर आपत्ति की जा सकती है. वे कैंडिडेट्स जो आंसर-की से संतुष्ट नहीं हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उनके पास कल तक का टाइम है. कल यानी 11 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को शाम पांच बजे के पहले तक इन आंसर-की पर आपत्ति की जा सकती है.
देना होगा इतना शुल्क
आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 200 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा. यानी वे जितने सवालों पर आपत्ति करेंगे उन्हें हर सवाल के लिए 200 रुपये देने होंगे. ये भी जान लें कि ये राशि नॉन-रिफंडेबल है यानी इसकी वापसी नहीं होगी.
इसके बाद आएगी फाइनल आंसर-की
इस बारे में एजेंसी का कहना है कि कैंडिडेट्स की तरफ से चैलेंज किए जाने के बाद उस ऑब्जेक्शन पर सब्जेक्ट के एक्सपर्ट के माध्यम से वेरिफिकेशन कराया जाएगा. अगर आपत्ति सही निकलती है तो रिवाइज्ड आंसर-की रिलीज की जाएगी. इस रिवाइज्ड आंसर-की के आधार पर फाइनल रिजल्ट बनाया और घोषित किया जाएगा.
नहीं दी जाएगी अलग से सूचना
किसी भी कैंडिडेट को उसके ऑब्जेक्शन के एसेप्टेंस या नॉन एसेप्टेंस के बारे में अलग से नहीं बताया जाएगा. एक्सपर्ट्स द्वारा जारी फाइनल आंसर-की ही अंतिम मानी जाएगी. आंसर-की पर आपत्ति 11 नवंबर 2022 शाम पांच बजे के बाद स्वीकार भी नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली कई पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI