NTA ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर 2023, NEET से लेकर CUET तक, जानिए कब होंगी साल की ये बड़ी प्रवेश परीक्षाएं
Exam Calendar For 2023-24: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साल 2023-24 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जेईई, नीट, सीयूईटी से लेकर एआईईईए परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
![NTA ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर 2023, NEET से लेकर CUET तक, जानिए कब होंगी साल की ये बड़ी प्रवेश परीक्षाएं NTA releases exam calendar for major entrance exams in 2023 see NEET CUET Exam Dates NTA ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर 2023, NEET से लेकर CUET तक, जानिए कब होंगी साल की ये बड़ी प्रवेश परीक्षाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/7f665cf0b7320419922c277c2f7f86a91657372432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NTA Releases Exam Calendar For 2023-24: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने साल 2023-24 के लिए एकेडमिक कैलेंडर (Academic Calendar 2023-24) लांच कर दिया है. इसी के साथ साफ हो गया है कि साल की बड़ी प्रवेश परीक्षाएं कब आयोजित होंगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल नीट से लेकर सीयूईटी और जेईई तक कोई भी प्रवेश परीक्षा देने की योजना बना रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं कि कौन सा एग्जाम किस तारीख को आयोजित होगा. इसी के अनुसार वे अपनी तैयारी भी आगे बढ़ा सकते हैं. परीक्षाओं की संक्षिप्त जानकारी हम यहां दे रहे हैं.
कब होगा कौन सा एग्जाम
- एनटीए द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन 2023 (सेशन वन) परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच होगा.
- जेईई मेन 2023 (सेशन टू) परीक्षा का आयोजन 06, 08, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 के बीच होगा.
- नीट यानी नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) का आयोजन 07 मई 2023 के दिन किया जाएगा.
- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी सीयूईटी परीक्षा 21 मई से 31 मई 2023 के बीच में आयोजित की जाएगी.
- आईसीएआर एआईईईए या इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन 26 से 29 अप्रैल 2023 के बीच किया जाएगा.
ये हैं रिजर्व तारीखें
- जेईई मेन परीक्षा 2023 सेशन वन के लिए 1, 2 और 3 फरवरी 2023 रिजर्व तारीखें हैं.
- जेईई मेन परीक्षा 2023 सेशन टू के लिए 13 और 15 अप्रैल 2023 रिजर्व तारीखें हैं.
- सीयूईटी के लिए 01 से 07 जून 2023 रिजर्व तारीखें हैं.
इस वेबसाइट पर चेक करें नोटिस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर 2023 देखने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – nta.ac.in. शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जेईई मेन 2023 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)