NEET 2020 Answer Key: नीट 2020 यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट आने के थोड़ा पहले जैसा कि उम्मीद थी, परीक्षा की फाइनल आंसर की रिलीज कर दी गई है, ntaneet.nic.in से करें चेक.
NEET 2020 Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2020 की फाइनल आंसर की रिलीज कर दी है. इन्हें देखने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ntaneet.nic.in. यहां लॉगइन करके कैंडिडेट्स बताए गए स्टेप्स फॉलो करके फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे कि पहले ही कहा गया था कि रिजल्ट के पहले फाइनल आंसर की जारी होंगी तो ऐसा हो चुका है. अब उम्मीद कर सकते हैं कि बहुत ही जल्द रिजल्ट भी घोषित हो जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए भी कैंडिडेट्स को ऊपर बताई नीट का आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना है. इसी के साथ करीब 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा.
अब है रिजल्ट की बारी –
फाइनल आंसर की रिलीज होने के बाद अब अगली बारी रिजल्ट डिक्लेयर होने की है. कैंडिडेट्स का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है क्योंकि जल्द ही रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया जाएगा. इस रिजल्ट में कैंडिडेट नीट कट-ऑफ मार्क्स, ओवर ऑल मार्क्स, कैटेगरी वाइज मार्क्स, टॉपर्स के नाम, रैंक, स्कोर, सब्जेक्ट वाइज परसेनटाइनल, ऑल इंडिया रैंक आदि सब देख सकते हैं.
वे कैंडिडेट्स जो नीट यूजी मार्क्स का कट-ऑफ क्लियर कर लेंगे उन्हें इसी महीने के अंत तक काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
एक साल तक वैलिड रहता है नीट का रिजल्ट –
वे कैंडिडेट्स जो मेडिकल के क्षेत्र में एडमिशन चाहते हैं, वे पूरे एक साल तक नीट स्कोर से एडमिशन पा सकते हैं. कुल मिलाकर उनका स्कोर एक साल के लिए वैलिड रहता है. इस एक साल में वे किसी भी संस्थान में आवेदन कर सकते हैं, हालांकि अगर किसी कारण से वे इस साल एडमिशन नहीं लेते हैं तो उनका स्कोर अगले साल अमान्य हो जाएगा.
रिजल्ट और आंसर की दोनों ही डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां से वे परीक्षा, रिजल्ट, काउंसलिंग आदि किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI