NTA UGC NET 2021: एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए दोबारा मांगे आवेदन, यहां जानें डिटेल
NTA UGC NET 2021: 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 5 सितंबर 2021 है.
NTA UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) अक्टूबर एग्जामिनेशन 2021 के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 5 सितंबर 2021 तक नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेट से जुड़ी जरूरी तारीखें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हालिया नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य उम्मीदवार 5 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार 6 सितंबर 2021 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. इसके अलावा 7 से 12 सितंबर तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन किया जा सकता है. एनटीए के मुताबिक नेट परीक्षा 6 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी भी स्ट्रीम से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. जीआरएफ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल है. खास बात यह है कि नेट के लिए आवेदन करने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है. किसी भी उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इतना है आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के आवेदकों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. एससी एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 250 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in पर जाना होगा. उन्हें यहां नेट के आवेदन से संबंधित लिंक मिल जाएगा. जिस पर जाकर वह जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है.
यह भी पढ़ेंः BPSC APO Admit Card 2021: एपीओ भर्ती की मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI