UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट (जून सत्र) 2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने वाला है. हालांकि NTA किस तारीख को और कब एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस मामले में अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं जारी किया गया है. जबकि NTA ने एक ऑफिशियल नोटिस में पहले यह कहा था कि प्रवेश परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. NTA UGC NET 2020 के एडमिट कार्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी करेगा. इसलिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर जमाए रखें.
अभ्यर्थी ऐसे करें अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड:
इसके लिए अभ्यर्थी NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर इंटर कर दें. इंटर करते ही अभ्यर्थी का एडमिट स्क्रीन पर शो करने लगेगा. जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे.
दो शिफ्ट में होगी UGC NET 2020 की प्रवेश परीक्षा:
UGC NET (जून सत्र) 2020 की प्रवेश परीक्षा 16 सितंबर से 18 सितंबर और फिर 21 सिम्बर से 25 सितंबर 2020 तक दो शिफ्ट में कराई जाएगी. जिसमें फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद ढाई बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक कराई जाएगी.
यह है UGC NET 2020 का एग्जाम पैटर्न:
UGC NET 2020 की प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे और ये दोनों पेपर MCQs बेस्ड होंगे. जिसमें पहला पेपर 100 अंक का होगा और इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे. जबकि दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. पहले पेपर में जनरल नॉलेज, रिसर्च एप्टीट्यूड और रीजनिंग बेस्ड सवाल पूछे जाते हैं. जबकि दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI