UGC NET दिसंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 3 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
UGC NET: यूजीसी नेट एग्जाम एग्जाम का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी हो गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
UGC NET Exam Schedule: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है. देशभर में इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है कि वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जेआरएफ फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए किया जाता है. इस वर्ष यूजीसी नेट की परीक्षा 85 विषयों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का प्रारंभ 03 जनवरी, 2025 से होगा और अंतिम परीक्षा 16 जनवरी, 2025 को संपन्न होगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने संबंधित विषय के लिए परीक्षा डेट्स देखनी होंगी.
ये भी पढ़ें-
'पुष्पा' बनना हो या 'बाहुबली' की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?
नोटिस में कही ये बात
एनटीए की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह परीक्षा (i) जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', (ii) 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश' तथा (iii) 'केवल पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी और इसमें देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में निकली 740 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले करना होगा अप्ल
एनटीए ने पूरी की तैयारी
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं. वे अपनी परीक्षा तिथियों के बारे में एनटीए की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं. परीक्षा के आयोजन के लिए एनटीए ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब उम्मीदवारों को केवल अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी परीक्षा डेट्स और अन्य जानकारी चेक करें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.
UGC NET परीक्षा शेड्यूल की कैसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर Exam Schedule लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आपको परीक्षा की डेट्स विषयवार मिलेंगी.
- परीक्षा शेड्यूल को डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए सेव करें.
- आगे की जरूरत के लिए परीक्षा शेड्यूल का प्रिंट आउट ले लें.
ये भी पढ़ें-
पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI