एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट अथवा नेट की आंसर की रिलीज कर दी है. इस साल यह टेस्ट 3 दिसंबर को हुआ था. वे कैंडिडेट जिन्होंने एग्जाम दिया था वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है – nta.ac.in अथवा
ntanet.nic.in इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर को आएगा. यह परिणाम फाइनल आंसर की पर ही आधारित होगा.
कैसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ntanet.nic.in पर जाएं. होमपेज पर जाकर आंसर की लिंक पर क्लिक करें. एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, उसमें आंसर चेक कर लें. यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस साल करीब दस लाख उम्मीदवारों ने 81 से भी ज्यादा विषयों के लिये यह परीक्षा दी थी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है.
इस परीक्षा के माध्यम से जहां असिस्टेंट प्रोफेसर्स का चयन तो होता ही है साथ ही जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप के लिए भी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. भारत की कुछ प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से नेट की परीक्षा आती है. अगर परीक्षा में स्कोर करने की बात करें तो 40 प्रतिशत अंक पाने वाले उम्मीदवारों को पास माना जाएगा लेकिन सिर्फ टॉप 6 परसेंट उम्मीदवार ही मेरिट लिस्ट के अनुसार जॉब के लिये एलिजिबल होंगे. आरक्षित श्रेणी के लिये पास होने का प्रतिशत 35 फीसदी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI