NTA UGC NET June Exam 2019: जून महीने में आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट 2019) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होकर 30 मार्च से चलेगा. दूसरा मौका है जब इस परीक्षा को यूजीसी कंडक्ट कर रहा है. छात्रों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाएंगे.


यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन जून महीने में 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 तारीख को आयोजित होगी. इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. दोनों पेपर देने के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाएगा. एक अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एनटीए ने यूजीसी-नेट को भी सूचित किया है, जून 2019 नए सेलेबस पर आधारित होगा.


पूरी जानकारी यूजीसी-नेट की वेबसाइट - www.ugcnetonline.in पर भी उपलब्ध है. इससे पहले एनटीए ने दिसंबर में पहली बार इस परीक्षा को आयोजित करवाया था.


ऐसे करें UGC NET 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन-


स्टेप 1 - सबसे पहले nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं.


स्टेप 2 - होम पेज ओपन करें और 'registration link' पर क्लिक करें.


स्टेप 3- मांगी गई सभी जानकारियां भरें.


स्टेप 3- आवेदन फीस भरें और सबमिट बटन दबाएं.


स्टेप 4- अंत में प्रिंटआउट ले कर अपने पास रख लें.


NTA इस बार पूरी तरह से कंप्यूटर पर आधारित टेस्ट होंगे. नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों पेपर सिंगल सेशन में ही आयोजित किए जाएंगे. पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड और दूसरा पेपर सब्जेक्ट (जो सब्जेक्ट आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन के समय था) का होता है.


खुशखबरी: JRF स्कॉलर्स को अब मिलेंगे 25 की बजाय 31 हजार रुपए


आखिर क्या था शारदा चिटफंड घोटाला जानिए



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI