NTA UGC NET (June) 2020: कोविड -19 एपिडेमिक की वजह से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2020 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2020 को संशोधित कर 16 मई 2020 कर दिया है. विज्ञापन के समय यूजीसी नेट 2020 में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 16 मार्च 2020 एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2020 रखी गयी थी जिसे अब संशोधित करके 16 मई 2020 किया गया है.


यूजीसी नेट (जून) परीक्षा:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अभी केवल आवेदन की अंतिम तिथि को ही संशोधित किया गया है जबकि एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि और परीक्षा तिथि से सम्बंधित कोई सूचना जारी नहीं की गयी है. इस बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह कहा गया है कि 15 अप्रैल 2020 के पश्चात् की सिचुएशन के आधार पर एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि एवं परीक्षा तिथियों से संबंधित शेड्यूल अलग से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एक वर्ष में दो बार यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें एक बार यह जून माह में जबकि दूसरी बार यह दिसंबर माह में आयोजित किया जाता है. इस प्रकार कोविड-19 के कारण अगर यूजीसी नेट जून 2020 में देरी होती है तो इसका असर यूजीसी नेट दिसंबर 2020 पर भी दिखाई देगा.

आवेदन हेतु पात्रता:

यूजीसी नेट जून 2020 की परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों से परास्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. तथा जेआरएफ के लिए आवेदक की आयु अधिकतम 30 वर्ष है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकार के दिशा – निर्देशों के आधार पर प्रदान किया जाएगा.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI