NTA Releases Notice Regarding Fake Calls: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि एनटीए कॉल, एसएमएस या ईमेल के माध्यम से कैंडिडेट्स के पर्सनल डिटेल्स नहीं मांग रहा. अगर उनके पास ऐसा कोई कॉल, ईमेल या मैसेज आता है तो सावधान रहें और अपने पर्सनल डिटेल्स किसी से न शेयर करें. एनटीए ऐसी कोई जानकारी किसी भी कैंडिडेट से किसी भी माध्यम से नहीं मांग रहा. इस नोटिस को पूरा देखने के लिए कैंडिडेट एनटीए एनईईटी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है www.ntaneet.nic.in. जो भी कैंडिडेट इस साल परीक्षा देने जा रहे हैं वे इस बात को साफ तौर पर जान लें कि एनटीए की तरफ से किसी प्रकार के पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगे जा रहे हैं. एनटीए के नोटिस की भाषा में बात करें तो वह इस प्रकार है - “एनटीए कॉल, एसएमएस या ईमेल के माध्यम से किसी भी व्यक्तिगत विवरण या कोई अन्य जानकारी नहीं मांग रहा है. यदि इस तरह के कोई भी कॉल या संदेश / ईमेल प्राप्त होते हैं, तो कृपया कोई जानकारी साझा न करें. "


केवल आधिकारिक वेबसाइट पर करें भरोसा –


यह बात हम पहले भी कई बार कह चुके हैं और अब एनटीए ने भी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से रिक्वेस्ट करी है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना पर तब तक भरोसा न करें जब तक वो आधिकारिक वेबसाइट पर न प्रकाशित हो. किसी भी प्रकार की सूचना को तभी सच मानें जब वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रेषित की गयी हो. यानी www.nta.ac.in और www.ntaneet.nic.in के माध्यम से. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अफवाह फैलाने वाले ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस साल नीट 2020 परीक्षा 26 जुलाई 2020 को आयोजित होनी है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI