NEET 2021 की आंसर-की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर सितंबर के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी. हालांकि परीक्षा समाप्त होने के ठीक बाद विभिन्न कोचिंग संस्थानों ने अनऑफिशियल आंसर-की जारी की है. नीट 2021 आंसर की में परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. आंसर-की NEET 2021 प्रश्न पत्र के सभी कोड के लिए उपलब्ध होगी.


आंसर-की के साथ OMR  शीट जारी की जाएगी


NTA आधिकारिक NEET 2021 आंसर-की के साथ उम्मीदवारों की OMR शीट जारी करेगा. परीक्षा में प्राप्त संभावित मार्क्स की कैलकुलेशन के लिए आंसर-की का उपयोग किया जा सकता है. आंसर-की असंतुष्ट उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन उठाने या चैलेंज करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा. ऑफिशियल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए  उम्मीदवारों को ऑनलाइन अनुरोध करना होगा और प्रति प्रश्न अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना होगाय उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद, NEET-UG 2021 की फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.


NEET UG 2021 आंसर-की कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • NEET आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • नीट 2021 परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर-की को सेव करें.


एग्जाम में अपने संभावित मार्क्स का अनुमान लगाने के लिए मेडिकल उम्मीदवार नीट आंसर-की की हेल्प ले सकते हैं.आधिकारिक नीट 2021 आंसर की जारी होने के बाद, वे अपने आंसर का मिलान (अपने नीट ओएमआर के अनुसार) कर सकते हैं. एग्जाम में अपने मार्क्स की कैलकुलेशन के लिए आधिकारिक मार्किग स्कीम का उपयोग करना चाहिए.


NEET स्कोर की कैलकुलेशन कैसे करें


नीट 2021 का स्कोर = [4*(सही जवाबों की संख्या)] - [1*(गलत जवाबों की संख्या)]


एनटीए आम तौर पर फाइनल आंसर-की जारी करने के कुछ घंटों के भीतर नीट परिणाम जारी करता है. उम्मीदवार इस साल भी यही उम्मीद कर सकते हैं. NTA ने 12 सितंबर को NEET 2021 की परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा देश के मेडिकल, डेंटल, आयुष, BVSc और AH कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.


ये भी पढ़ें


JEE Main Result 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 परिणाम 2021 आज होगा जारी, ऐसे करें चेक


NEET UG Exam 2021: देश भर में NEET के लिए 3800 परीक्षा केंद्रों पर 95 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए शामिल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI