NTPC Recruitment 2021: एनटीपीसी लिमिटेड ने 47 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन मांगे हैं. इनमें 27 पद मेडिकल स्पेशलिस्ट के और 20 पद असिस्टेंट ऑफिसर के हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देरी न करें. इन पदों के लिए आवेदन 2 सितंबर 2021 को समाप्त होने जा रही है. आवदेक अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें.
ऐसे करें आवेदन
- एनटीपीसी लिमिटेड की भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, ntpccareers.net पर जाएं.
- net के होम पेज पर दिए गए करेंट ओपनिंग सेक्शन में सम्बन्धित भर्ती के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर ‘क्लिक हियर टू अप्लाई’ के जरिए सीधे अप्लीकेशन पेज पर पहुंच सकते हैं.
- अप्लीकेशन पेज पर मांगी गई डिटेल्स को भरें.
- अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और अप्लीकेशन सबमिट करें
- ऑनलाइन अप्लाई करते समय 300 रुपये का एप्लीकेशन चार्ज भी भरना होगा.
- एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स-सर्विसमेन कटेगरी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है.
- इस लिंक से करें अप्लाई.
योग्यता
- मेडिकल स्पेशलिस्ट:
- ई-4 लेवल के लिए एमडी/डीएनबी के बाद कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- ई-3 लेवल के लिए फ्रेश एमडी/डीएनबी पास आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर
- सीए या आईसीडब्ल्यूए पास होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI