(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NTSE Stage 2 Admit Card: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज 2 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NCERT NTSE 2020 Stage 2 Admit Card: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज 2 का एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर लिस्ट भी जारी हो गई है स्टूडेंट्स 14 फरवरी को होने वाली स्टेज-2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
NCERT National Talent Search Examination Stage -2 Admit Card 2021: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग {NCERT} ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज-2 का एडमिट कार्ड (NTSE 2020 Admit Card) जारी कर दिया है. इसके अलावा एग्जाम सेंटर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. NTSE 2020 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर उपलब्ध है. जो स्टूडेंट्स NTSE 2020 स्टेज- 2 की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी NTSE 2020 Stage 2 Admit Card डाउनलोड कर सकेंगें. एनटीएसई स्टेज -2 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपने स्टेट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज- 2 (NTSE 2020) का आयोजन 14 फरवरी 2021 को कई शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इसका आयोजन नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा किया जायेगा. स्टेज -2 की परीक्षा में वे स्टूडेंट्स ही शामिल होंगे जो एनटीएसई स्टेज-1 की परीक्षा में सफल हुए थे. हालांकि, पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ स्टेज -2 परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2021 को किया जाना था, लेकिन, एनसीईआरटी ने एनटीएसई स्टेज-2 परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए इसे 14 फरवरी 2021 को आयोजित करने का फैसला किया.
आपको बतादें कि एनटीएसई स्टेज -2 परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर लिस्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. वेबसाइट पर उपलब्ध सेंटर लिस्ट लिंक के माध्यम से कैंडिडेट्स यह चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम सेंटर किस शहर में पड़ा है.
गौरतलब है कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा एनटीईएस स्टेज- 2 की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी. 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स यह स्कॉलरशिप प्रति माह 1,250 रूपये एवं यूजी और पीजी स्तर के स्टूडेंट्स को 2,000 रूपये दी जाएगी. जबकि, अन्य वर्गों के स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के मानकों के अनुसार स्कॉलरशिप मिलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI