नई दिल्लीः दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिले का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. शिक्षा निदेशालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि दाखिले की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी. इसी दिन से स्कूलों में नामांकन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जाएगा. फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख सात जनवरी 2019 तय की गई है. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक बच्चों के नामांकन की पहली लिस्ट चार फरवरी को जारी की जाएगी. ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने नर्सरी के लिए आयु चार साल से कम, केजी के लिए पांच साल से कम और पहली कक्षा में नामांकन के लिए छह साल से कम उम्र तय की गई है.


4 फरवरी को जारी होगी पहली लिस्ट
देश की राजधानी दिल्ली में करीब 1,700 निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होकर सात जनवरी तक चलेगी. 21 जनवरी तक उन छात्रों के डिटेल को स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जिन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन दिया है.


4 फरवरी को चुने हुए छात्रों की लिस्ट लगा दी जाएगी. इस सूची में वेटिंग लिस्ट के छात्रों का भी नाम शामिल होगा. वहीं दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को जारी की जाएगी. लिस्ट प्वाइंट सिस्टम के आधार पर जारी की जाएगी.


क्या होगी उम्र सीमा
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नर्सरी, केजी और पहली क्लास में एडमिशन के लिए उम्र की सीमा निर्धारित की गई है. नर्सरी के लिए ज्यादा से ज्यादा 4 साल, केजी के लिए 5 साल और पहली क्लास के लिए 6 साल उम्र तय की गई है.


नामांकन के समय लगने वाले जरूरी कागजात
नामांकन के दौरान अभिभावकों को जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. जिसमें राशन कार्ड (माता पिता के साथ बच्चे का नाम भी होना चाहिए), बच्चे का आवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (माता या पिता का), बिजली का बिल, पानी का बिल, पासपोर्ट ( बच्चे या माता पिता में से किसी एक का), आधार कार्ड (माता पिता में से किसी एक का) में से कुछ भी होना चाहिए.


बता दें कि ऊपरी उम्र सीमा के प्रस्ताव को पिछले साल कोर्ट में चनौती दी गई थी. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल अपने एक आदेश के जरिए ऊपरी उम्र सीमा लागू किए जाने की इजाजत दे दी थी. इसके बाद निदेशालय ने यह फैसला किया था कि अदालत का यह आदेश 2019 के अकादमिक सत्र से ही लागू किया जा सकेगा.


दिल्ली वालों के लिए स्कूल एडमिशन खासा मुश्किलों भरा होता है. एडमिशन के दौरान माता-पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाना पेरेंट्स के लिए काफी मुशकिल भरा काम होता है.


पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों को अब नहीं मिलेगा होमवर्क, एचआरडी ने जारी किया पत्र



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI