नवोदय विद्यालय समिति ने 11वीं में लेटरल एंट्री स्कीम 2020 के तहत शुरू की एप्लीकेशन प्रक्रिया
नवोदय विद्यालय में इस साल 11वीं कक्षा में एडिशन के लिए लेटरल एंट्री स्कीम के तहत आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, navodaya.gov.in पर करें अप्लाई.
![नवोदय विद्यालय समिति ने 11वीं में लेटरल एंट्री स्कीम 2020 के तहत शुरू की एप्लीकेशन प्रक्रिया NVS Class 11 Admission 2020 By Lateral Entry Scheme Opens Apply Online नवोदय विद्यालय समिति ने 11वीं में लेटरल एंट्री स्कीम 2020 के तहत शुरू की एप्लीकेशन प्रक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/02040429/admission-2020.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navodaya Vidyalaya Samiti Class 11 Admission 2020: नवोदय विद्यालय समिति ने साल 2020-21 के लिए क्लास 11वीं में एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री स्कीम के तहत आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. समिति ने एनवीएस क्लास 11 एडमिशन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. यह आवेदन खाली बची सीट्स को भरने के लिए हैं. देशभर के नवोदय विद्यालयों में क्लास 11वीं में जितनी भी सीट्स खाली बची हैं, उनके लिए यह एडमिशन प्रॉसेस शुरू किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार जेएनवीएसटी क्लास 11 एडमिशन 2020 के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हुआ था 13 अगस्त 2020 को और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 31 अगस्त 2020 यानी अगस्त महीने के अंत तक. जो भी कैंडिडेट इच्छुक होने के बावजूद अभी तक ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए आवेदन न कर पाएं हो, वे अब अप्लाई कर सकते हैं.
न्यूनतम योग्यता –
नवोदय विद्यालय क्लास 11वीं में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट दो बिंदुओं पर खरा उतरे. एक तो उसका जन्म 01 जून 2002 से 31 मई 2006 के बीच में हुआ हो. दूसरा यह कि उसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास दसवीं पास की हो. इससे ज्यादा और विस्तार में जानने के लिए कैंडिडेट्स जेएनवीएससटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है – navodaya.gov.in. इसी वेबसाइट से आवेदन भी किया जा सकता है.
चयन कैसे होगा –
जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 11वीं में लेटरल स्कीम 2020 के अंतर्गत चयन मेरिट के आधार पर होगा. क्लास दस में उनके जैसे अंक होंगे उसी के आधार पर तय होगा कि क्लास 11 में उन्हें एडमिशन मिलेगा या नहीं. यहां यह भी ध्यान रहे की स्टूडेंट्स को क्लास 11वीं में स्ट्रीम का एलॉटमेंट जवाहर नवोदय विद्यालय के नियमों के आधार पर ही होगा. कोई खास विषय या उसका कांबिनेशन पाने के लिए कैंडिडेट के संबंधित विषय में जेएनवी द्वारा तय किए गए मिनिमम मार्क्स होने चाहिए तभी उसे वह स्ट्रीम एलॉट होगी. इसके बारे में भी वेबसाइट पर विस्तार से दिया हुआ है.
JPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर मेन्स परीक्षा 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए, ऑनलाइन भरें फॉर्म
NEET और JEE Main 2020 के लिए NTA ने लांच किया डिटेल्ड सेफ्टी प्लान, यहां पढ़ें पूरी खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)