JNVST Class 9 Admit Card 2023 Released: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नवोदय स्कूलों में क्लास नौंवी में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश-परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे छात्र जिन्होंने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – navodaya.gov.in. ये भी जान लें कि जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2023 का आयोजन 11 फरवरी 2023 के दिन किया जाएगा. ये एडमिट कार्ड इसी परीक्षा के लिए जारी हुए हैं.
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जेएनवीएसटी एग्जाम 2023 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – navodaya.gov.in. समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें क्योकि यहां से आपको बहुत से जरूरी डिटेल जैसे स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, टेस्ट सेंटर और टाइमिंग वगैरह पता चलेगी.
आईडी प्रूफ भी जरूरी है
हर कैंडिडेट को परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ ही वैलिड आईडी प्रूफ भी लाना होगा. इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा. जेएनवीएसटी क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए जिला स्तर पर परीक्षा का आयोजन करती है फिर मेरिट के बेसिस पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है. इस संबंध में डिटेल पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी navodaya.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Admit Card नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- यहां ड्रॉप डाउन मेन्यू में कई ऑप्शन दिए होंगे. इनमें से Class IX पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालें.
- सभी जरूरी फील्ड्स भरकर सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले ये चेक कर लें कि उसमें सभी डिटेल सभी दिए हों. कुछ गलती हो तो उसे दूर कराएं.
यह भी पढ़ें: DOT में निकली इंजीनियर के पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI